चतरा : अखंड ज्योति संस्था द्वारा संगठित वार्ड विकास समिति का बुधवार को उन्नति के सोपान पर आधारित कार्यशाला का आयोजन किया गया. अखंड ज्योति सभागार में संस्था सचिव उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई उक्त कार्यशाला में सिमरिया प्रखंड के कसारी, पगार, बन्हें, एदला, डाडी, सबानो, जांगी, पिरी व बगरा के 60 वार्ड अध्यक्षों ने भाग लिया.
मौके पर संस्था के सचिव ने वार्ड अध्यक्षों को सूक्ष्म ऋण, एलआइसी बीमा, बंजर जमीन में सब्जी उत्पादन से संबंधित कई जानकारी दी. साथ ही चुनाव के इस महापर्व में अपने-अपने वार्ड से अधिक लोगो को मतदान कराकर जिला प्रशासन का सहयोग करने की बात कही. सभी उपस्थित वार्ड सदस्यों को मतदान के लिए शपथ दिलायी गयी.
कार्यक्रम में जिला समन्वयक जितेंद्र पांडेय ने समिति के उद्देश्य व संगठित होकर विकास कार्य करने की जानकारी दी गयी. एलइडीपी प्रोजेक्ट इंचार्ज राजेश कुमार दुबे, राजेश कुमार दांगी, अभिषेक राज, विक्रम कुमार व अंशु कुमारी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभायी.