रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने को लेकर पुलिस ने िकया फ्लैग मार्च

चतरा : रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च किया गया. एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में चारपहिया वाहन, मोटरसाइकिल व पैदल चल कर शहर के लोगों से रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च में शामिल पदाधिकारी व जवानों ने पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2019 1:05 AM

चतरा : रामनवमी शांतिपूर्ण मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से शहर में शुक्रवार की शाम फ्लैग मार्च किया गया. एसडीपीओ वरुण रजक के नेतृत्व में चारपहिया वाहन, मोटरसाइकिल व पैदल चल कर शहर के लोगों से रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण मनाने की अपील की गयी. फ्लैग मार्च में शामिल पदाधिकारी व जवानों ने पूरे नगर का भ्रमण किया.

इस दौरान केसरी चौक पर जवानों द्वारा मॉक ड्रील किया गया. एसडीपीओ ने बताया कि पुलिस रामनवमी पूजा शांतिपूर्ण से संपन्न कराने को लेकर कटिबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि जुलूस के दौरान उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निबटा जायेगा. इस मौके पर सीओ यामुन रविदास, बीडीओ रंथु महतो, थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल समेत पुलिस पदाधिकारी व आइआरबी के जवान मौजूद थे.

टंडवा. एसडीपीओ आशुतोष सत्यम के नेतृत्व में बड़गांव में रामनवमी को लेकर पुलिस ने फ्लैग मार्च किया. इसमें जिला पुलिस व सीआरपीएफ के जवान शामिल थे. जवानों ने पूरे गांव में फ्लैग मार्च कर शांतिपूर्वक पर्व मनाने का संदेश दिया. मौके थाना प्रभारी सुधीर चौधरी,अन्नंत शाह, रामशिक शुक्ला अादि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version