गिद्धौर : लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन दाखिल करने के बाद प्रत्याशी प्रचार प्रसार में जुट गये हैं. इस बार पार्टी प्रत्याशियों के बड़े-बड़े होर्डिंग, झंडा, बैनर नदारद हैं. प्रत्याशी सोशल मीडिया के माध्यम से मतदाताओं तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं.
फेसबुक, व्हाट्सएप के जरिये लोगों से जुड़ कर अपनी उपलब्धि बता रहे हैं. प्रमुख पार्टियों के द्वारा गठित आइटी सेल के माध्यम से लोगों तक संदेश पहुंचाने का काम किया जा रहा है. इस बार बड़ी सभाओं की जगह छोटी-छोटी सभाओं में पार्टी प्रत्याशी पहुंच कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.