सिमरिया : आजसू कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को अनुमंडल कार्यालय के समक्ष 23 सूत्री मांगों को लेकर धरना दिया़ कार्यकर्ताओं ने धरना के बाद एसडीओ को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा़ धरना का नेतृत्व पार्टी के केंद्रीय महासचिव मनोज चंद्रा ने किया़ श्री चंद्रा ने कहा कि अलग राज्य बनने के 14 साल बाद भी झारखंड में गरीब, दलित, आदिवासी, पिछड़ों व अल्प संख्यकों का विकास नहीं हुआ़ उक्त जाति के लोग अभाव में जिंदगी जी रहे हैं.
राज्य में प्रभावी कानून होने के बाद भी महिला व युवा अपने अधिकार के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मौके पर कृष्णा साहू, नेमधारी महतो, रोहनी देवी, विनोद महतो, राजेंद्र ठाकुर, नंदकिशोर प्रसाद, मो फारूख, मो इरफान, खेमलाल कुमार, राणा सिवेंदु कुमार आदि थे.