महागठबंधन प्रत्याशी के पक्ष में जनसंपर्क तेज करने का निर्णय

टंडवा : महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव के समर्थन में शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता सुबेश राम व संचालन मनोज राणा ने किया. इसमें कांग्रेस, जेएमएम व जेवीएम के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में गणेश सिंह को प्रखंड कार्यालय चुनाव प्रभारी बनाया गया. साथ ही प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज करने निर्णय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2019 12:53 AM

टंडवा : महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव के समर्थन में शनिवार को बैठक हुई. अध्यक्षता सुबेश राम व संचालन मनोज राणा ने किया. इसमें कांग्रेस, जेएमएम व जेवीएम के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. बैठक में गणेश सिंह को प्रखंड कार्यालय चुनाव प्रभारी बनाया गया. साथ ही प्रखंड क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान तेज करने निर्णय लिया गया.

अभियान को लेकर 22 सदस्यीय कार्यकर्ताओं की कमेटी बनायी गयी. तिलेश्वर साहू ने कहा कि एनडीए के शासन काल से जनता पांच वर्षों में ऊब गयी. अब बदलाव चाहती है. मौके पर सुबोध सिंह,गणेश गुप्ता, संतोष नायक,सीतेश पांडे,मंगलदेव सिंह,महेश यादव समेत कई उपस्थित थे.
मयूरहंड. महागठबंधन कांग्रेस प्रत्याशी मनोज कुमार यादव के कार्यालय में शनिवार को कार्यकर्ताओं की बैठक जेवीएम नेता रामदेव सिंह भोगता की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुमार यादव के साथ रविवार से गांवों में जाकर जनसंपर्क अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.
मौके पर चुनाव प्रभारी नारायण यादव, मुखिया ईश्वर पासवान, विधायक प्रतिनिधि संजय सिंह, समाजसेवी शिवकुमार सिंह, राशिक सिंह शिरोमणि, अजीत सिंह, आदित्य सिंह, दृक्पाल यादव, बैजनाथ दांगी, रुस्तम अंसारी, धर्मेंद्र यादव, सदानंद भुइयां, मुकेश सिंह, छोटन सिंह समेत कोंग्रेस, जेवीएम व जेएमएम कार्यकर्ता उपस्थित थे.
चुनावी कार्यालय खुला
प्रतापपुर. प्रखंड के कसमार में कांग्रेस का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन कांग्रेस नेता प्रमोद दुबे ने किया. मौके पर उन्होंने कहा कि देश में कांग्रेस सरकार की अवाश्यकता है.

Next Article

Exit mobile version