अवैध मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन

चतरा : सदर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम ब्रह्मणा गांव के परसौना टोला में छापामारी कर अवैध रूप से संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. अभियान में 18 बोतल विदेशी शराब, 55 खाली शराब की बोतले, एक बोरा बोतल का ढक्कन व रेपर तथा गैलन में रखा पांच लीटर स्प्रीट बरामद किया गया. मौके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2019 12:54 AM

चतरा : सदर पुलिस ने शुक्रवार देर शाम ब्रह्मणा गांव के परसौना टोला में छापामारी कर अवैध रूप से संचालित मिनी शराब फैक्ट्री का उद्भेदन किया. अभियान में 18 बोतल विदेशी शराब, 55 खाली शराब की बोतले, एक बोरा बोतल का ढक्कन व रेपर तथा गैलन में रखा पांच लीटर स्प्रीट बरामद किया गया. मौके से पुलिस ने फैक्ट्री संचालक अनिल दांगी को गिरफ्तार किया. पुलिस को देखते हुए एक अन्य संचालक सुशील दांगी भागने में सफल रहा.

इससे पूर्व भी सदर पुलिस ने उक्त गांव में छापामारी कर शराब बनाने का कई सामग्री बरामद की थी. उस समय भी दोनों भागने में सफल हो गये थे, लेकिन इस बार पुलिस ने एक को धर दबोचा. दोनों के खिलाफ ट्रेड मार्केट की धारा 102, 103 व 104 व आइपीसी धारा 272, 273 व 47A के तहत मामला दर्ज किया गया है. अभियान में अवर निरीक्षक दिलीप कुमार वासकी, अंकित झा, अखिलेश यादव, अनिरुद्ध सिंह समेत कई जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version