29 अप्रैल को होनेवाले चुनाव की समीक्षा की
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते पहुंचे चतरा चतरा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते मंगलवार को चतरा पहुंचे. उन्होंने बैठक कर 29 अप्रैल को होनेवाले चतरा लोकसभा चुनाव की समीक्षा की. बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन, विनय चौबे, आइजी, ऑपरेशन सीआरपीएफ संजय ए लाटकर, आशीष बत्रा, डीआइजी पंकज कंबोज, डीआइजी सीआरपीएफ सुरेश […]
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते पहुंचे चतरा
चतरा : मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एल खियांग्ते मंगलवार को चतरा पहुंचे. उन्होंने बैठक कर 29 अप्रैल को होनेवाले चतरा लोकसभा चुनाव की समीक्षा की. बैठक में अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मनीष रंजन, विनय चौबे, आइजी, ऑपरेशन सीआरपीएफ संजय ए लाटकर, आशीष बत्रा, डीआइजी पंकज कंबोज, डीआइजी सीआरपीएफ सुरेश वर्मा, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक अखिलेश बी वारियर, डीडीसी मुरली मनोहर प्रसाद समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी कलस्टरों व बूथों पर पानी, बिजली, शौचालय की व्यवस्था उपलब्ध होने की जानकारी ली. बूथ पर जाने के लिए रूट चार्ट, फोर्स की तैनाती, संवेदनशील व अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की जानकारी बारी-बारी से ली. उपायुक्त ने चतरा में किये गये चुनाव की तैयारी की जानकारी विस्तारपूर्वक दी. उन्होंने कहा कि मतदान कर्मियों को मतदान कराने के लिए प्रशिक्षण दिया गया है. सुरक्षा कर्मियों को मतदान केंद्र तक पहुंचने व सुरक्षित वापस लौटने गुर बताये गये. एसपी ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चला कर मतदाताओं को निर्भीक बनाया जा रहा है.
निर्भीक व निष्पक्ष मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वोट का प्रतिशत बढ़ाने का निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को दिया. इसके बाद उक्त पदाधिकारियों ने विधि व्यवस्था को लेकर वज्रगृह व अन्य स्थलों का निरीक्षण किया.
डीसी ने स्वीप कार्यक्रम चला कर मतदाताओं को जागरूक करने की जानकारी दी. मोटरसाइकिल व साइकिल रैली, मानव श्रृंखला, विभिन्न विद्यालय व कॉलेजों द्वारा प्रभातफेरी, प्रखंड, पंचायतों में मतदाताओं को जागरूक किया गया. डीसी ने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में कुल 608 बूथ में 2512 दिव्यांग मतदाता है. इसके लिए रैप की व्यवस्था की गयी है.
चतरा में पांच व सिमरिया विधानसभा क्षेत्र में एक महिला बूथ बनाया गया है. चतरा विधानसभा में तीन लाख, 58 हजार, 65, सिमरिया में तीन लाख, 18 हजार, 717, लातेहार में दो लाख, 59 हजार, 281, पांकी में दो लाख, 57 हजार, 907 व मनिका में कुल मतदाताओं की संख्या दो लाख, 28 हजार, 36 हैं. लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 14 लाख, 22 हजार 806 है.