चतरा : मतदान को लेकर लोगों में दिखा खासा उत्साह, पिछले चुनाव से 7़ 74 फीसदी अधिक

चतरा/रांची : चतरा लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2014 की तुलना में इस बार 7.74 फीसदी अधिक मतदान हुआ. लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह था. वर्ष 2004 में चतरा में 44.51 फीसदी, 2009 में 45.67 फीसदी व 2014 में 54.32 फीसदी मतदान हुआ था. इस वर्ष चतरा लोकसभा चुनाव में 62.06 फीसदी मतदान हुआ, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2019 8:39 AM
चतरा/रांची : चतरा लोकसभा क्षेत्र में वर्ष 2014 की तुलना में इस बार 7.74 फीसदी अधिक मतदान हुआ. लोगों में मतदान को लेकर काफी उत्साह था. वर्ष 2004 में चतरा में 44.51 फीसदी, 2009 में 45.67 फीसदी व 2014 में 54.32 फीसदी मतदान हुआ था. इस वर्ष चतरा लोकसभा चुनाव में 62.06 फीसदी मतदान हुआ, जो पिछले चुनाव की तुलना में 7.74 फीसदी अधिक है. मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह दिखा.
चतरा लोकसभा क्षेत्र में 1899 मतदान केंद्र बनाये गये थे. मतदाताओं की संख्या 14 लाख 22 हजार 805 है. सिमरिया, चतरा, लातेहार, मनिका व पांकी विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने मतदान कर सभी प्रत्याशियों का भाग्य इवीएम में कैद किया.
चतरा लोकसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक संपन्न हुआ. चिलचिलाती धूप में भी मतदाताओं का उत्साह कम नहीं हुआ. कई जगहों पर देर शाम तक वोटिंग हुई. वहीं कई मतदान केंद्रों पर इवीएम मशीन खराब होने के कारण मतदान बाधित हुआ. बाद में इवीएम बदल कर मतदान प्रारंभ किया गया.
नक्सल प्रभावित कुंदा, लावालौंग, हंटरगंज, प्रतापपुर, कान्हाचट्टी में जम कर मतदान हुआ. कुंदा व कान्हाचट्टी में मतदान केंद्र दूर होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई. शहर व प्रखंडों में कई मॉडल मतदान केंद्र बनाये गये थे, जहां मतदाताओं के लिए पेयजल, शौचालय, छांव आदि व्यवस्था की गयी थी. दिव्यांग व वृद्ध मतदाताओं का माला पहनाकर स्वागत किया गया.

Next Article

Exit mobile version