स्ट्रांग रूम में जमा की गयी इवीएम और वीवीपैट मशीन

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से हेलीकॉप्टर से लाये गये इवीएम व मतदान कर्मी उपायुक्त ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का श्रेय जिला व पुलिस प्रशासन के साथ समस्त जिले के लोगों को दिया चतरा : चतरा संसदीय सीट पर लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. चुनाव संपन्न होने के बाद इवीएम मशीन चतरा कॉलेज में बने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 1, 2019 1:17 AM

उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र से हेलीकॉप्टर से लाये गये इवीएम व मतदान कर्मी

उपायुक्त ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का श्रेय जिला व पुलिस प्रशासन के साथ समस्त जिले के लोगों को दिया
चतरा : चतरा संसदीय सीट पर लोकसभा का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हुआ. चुनाव संपन्न होने के बाद इवीएम मशीन चतरा कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम में जमा किया गया. इवीएम जमा करने का कार्य सोमवार की शाम से शुरू हुआ, जो मंगलवार की दोपहर तक चला. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.
\स्ट्रांग रूम का निर्माण भारत निर्वाचन आयोग के तय दिशा निर्देश के अनुसार किया गया. उपायुक्त ने पदाधिकारी व मतदान कर्मियों को स्ट्रांग रूम में इवीएम को सुरक्षित ढंग से रखने की दिशा निर्देश देते रहे. मंगलवार को अति उग्रवाद प्रभावित लावालौंग प्रखंड के रिमी-रामपुर मतदान केंद्र से हेलीकॉप्टर के माध्यम से इवीएम व मतदान कर्मियों को चतरा लाया गया. इसके अलावा लातेहार विधानसभा क्षेत्र से ही हेलीकॉप्टर से मतदान कर्मियों को सकुशल लाया गया. इवीएम जमा करने के स्ट्रांग रूम के समक्ष मतदान कर्मी बैठे रहें. इसके अलावा बस, ट्रक व छोटे वाहनों से इवीएम व मतदान कर्मियों को स्ट्रांग रूम तक लाया गया. उक्त क्षेत्र नक्सलियों का गढ़ माना जाता है. कच्ची सड़क होने के कारण हमेशा बारुदी सुरंग का भय बना रहता है. यहीं वजह है कि हर चुनाव में मतदान कर्मियों को हेलीकॉप्टर से भेजा व लाया जाता है.
रिमी-रामपुर मतदान केंद्र जंगल व पहाड़ों से घिरा रहने के कारण नक्सलियों का डर बना रहता है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा में झारखंड पुलिस, सीआरपीएफ, आइआरबी, जगुआर पुलिस समेत कई कंपनी के सुरक्षा बल के जवान तैनात है. चतरा लोकसभा क्षेत्र में 63.17 प्रतिशत मतदान हुआ है, जो पिछले चुनाव से काफी अधिक है. मालूम हो कि लोकसभा क्षेत्र में मतदाताओं की संख्या 14 लाख, 22 हजार, 805 है. क्षेत्र के 1899 बूथों पर आठ लाख, 98 हजार, 786 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. उपायुक्त ने शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने का श्रेय जिला व पुलिस प्रशासन के साथ-साथ समस्त जिलेवासियों को दिया है.

Next Article

Exit mobile version