शहर के कई मुहल्लों में पेयजल संकट

चतरा : शहर के कई मुहल्ले में अबतक पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तीन क्षेत्र के लोगों को कुआं व चापानल का पानी पीना पड़ रहा है. गर्मी शुरू होते ही कई मुहल्ले में पेयजल संकट उत्पन्न होने लगा है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2019 12:54 AM

चतरा : शहर के कई मुहल्ले में अबतक पेयजल आपूर्ति के लिए पाइपलाइन नहीं बिछायी गयी है, जिसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. तीन क्षेत्र के लोगों को कुआं व चापानल का पानी पीना पड़ रहा है. गर्मी शुरू होते ही कई मुहल्ले में पेयजल संकट उत्पन्न होने लगा है. सुबह होते ही पीने के पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है.

शहर के कई मुहल्ले के मुख्य पथ पर पाइप लाइन बिछायी गयी है, लेकिन मुहल्ले के टोले में पाइपलाइन नहीं रहने से लोगों को परेशानी हो रही है. इस संबंध में नगर परिषद अध्यक्ष गूंजा देवी ने कहा कि डीपीआर तैयार कर नगर विकास विभाग को भेजा गया है. जल्द ही पाइपलाइन बिछाने का कार्य शुरू किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version