झारखंड के रिटायर्ड एएसआई ट्रेन से लापता, वेल्लोर से इलाज कराकर लौट रहे थे चतरा
रांची : झारखंड के एक रिटायर्ड असिस्टेंड सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) ट्रेन से लापता हो गये हैं. वेल्लोर से इलाज कराकर लौट रहे चतरा के रहने वाले शालिग्राम सिंह के बारे में दो दिन से कोई जानकारी नहीं मिल रही है. वह चतरा जिला के सदर थाना क्षेत्र के कमात गांव के रहने वाले हैं. श्री […]
रांची : झारखंड के एक रिटायर्ड असिस्टेंड सब इंस्पेक्टर (एएसआइ) ट्रेन से लापता हो गये हैं. वेल्लोर से इलाज कराकर लौट रहे चतरा के रहने वाले शालिग्राम सिंह के बारे में दो दिन से कोई जानकारी नहीं मिल रही है. वह चतरा जिला के सदर थाना क्षेत्र के कमात गांव के रहने वाले हैं.
श्री सिंह को अल्जाइमर (भूलने की बीमारी) है. इसी बीमारी का इलाज कराने के लिए उनके पुत्र और पुत्रवधू उन्हें वेल्लोर ले गये थे. एलेप्पी एक्सप्रेस से लौटते समय रास्ते में पुत्र अरविंद सिंह और पुत्रवधू की विजयवाड़ा के पास आंख लग गयी. दोनों उठे, तो देखा कि शालिग्राम सिंह अपनी सीट पर नहीं हैं.
दोनों ने आसपास के यात्रियों से पूछा. लोगों ने बताया कि उठने के बाद शालिग्राम सिंह नींद शौचालय गये थे. उसके बाद नहीं लौटे. कुछ यात्रियों ने बताया कि उन्हें ट्रेन के गेट पर देखा था. परेशान अरविंद ने पिता की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है. विजयवाड़ा व आसपास के सभी स्टेशनों पर आरपीएफ व रेलवे के सहयोग से सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं.
बावजूद इसके, न तो अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पायी है. परिजन परेशान है. उन्होंने लोगों से अपील की है कि यदि किसी को शालिग्राम सिंह के बारे में कोई भी जानकारी मिले, तो पुलिस या उनके परिजनों को (मोबाइल नंबर 9304669946, 8210543748, 8292997200, 9525526817, 9470338342, 9431776511 पर) जरूर सूचित करें.