मयूरहंड : धनगांवा में सात मई की रात बाराती व शराती के बीच हुई मारपीट को लेकर थाना में चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. चतरा के धमनियां मोड़ आरा निवासी बबलू साव ने थाना में आवेदन देकर धनगांवा के चार लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इसमें नंदलाल साव,अखिलेश साव, विशाल साव व विवेक साव शामिल है. मारपीट का कारण शराती पार्टी द्वारा बारातियों को अच्छा भोजन नहीं देने की बात बतायी गयी है. जानकारी के अनुसार मारपीट के दौरान बबलू साव, डब्लू साव समेत कई अन्य लोग घायल हो गये थे.