जंगल में बनायी जा रही सड़क का काम बंद कराया

टंडवा : सीसीएल की मगध कोल परियोजना से कोयला ढुलाई को लेकर बनायी जा रही सड़क के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने बंद करा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उपकापनी सराढू जंगल में सीसीएल के कोयला ढुलाई को लेकर बसरिया से मगध माइंस तक 12 किलोमीटर सड़क बनायी जा रही. ग्रामीणों का आरोप है कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 11, 2019 1:10 AM

टंडवा : सीसीएल की मगध कोल परियोजना से कोयला ढुलाई को लेकर बनायी जा रही सड़क के निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने बंद करा दिया. ग्रामीणों ने बताया कि उपकापनी सराढू जंगल में सीसीएल के कोयला ढुलाई को लेकर बसरिया से मगध माइंस तक 12 किलोमीटर सड़क बनायी जा रही. ग्रामीणों का आरोप है कि वन भूमि पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है.

ग्रामीणों का कहना है कि सड़क अवैध रूप से बनायी जा रही है. इधर, सड़क निर्माण का कार्य बंद होने के बाद साइट इंचार्ज ग्रामीणों से वार्ता करने आये तो ग्रामीणों ने एनओसी की मांग की, जिस पर 11 मई को हरैया में वार्ता को लेकर साइट इंचार्ज द्वारा समय दिया गया.
इसमें सीसीएल के अधिकारी भी रहेंगे. ग्रामीणों ने कहा कि जंगल से ग्रामीणों की जीविका चलती है. जबतक एनओसी नहीं दिखाया जायेगा, काम नहीं होने देंगे. ग्रामीण सुबोध, महेंद्र व अमृत का कहना है कि एक माह पूर्व भी एनओसी की मांग को लेकर सड़क कार्य बंद कराया गया था, जिसमें संवेदक ने एनओसी के कागजात दिखाने बात कही थी. बिना कागजात दिखाये पुनः कार्य शुरू कर दिया गया.

Next Article

Exit mobile version