जिले में बिजली की स्थिति बदतर, उपभोक्ता परेशान
चतरा : जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में 24 घंटे की जगह 12 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. प्रखंडों में स्थिति और भी खराब है. छह से सात घंटे बिजली […]
चतरा : जिले में विद्युत आपूर्ति की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है, जिससे उपभोक्ताओं को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शहर में 24 घंटे की जगह 12 घंटे ही बिजली आपूर्ति की जा रही है. प्रखंडों में स्थिति और भी खराब है. छह से सात घंटे बिजली प्रखंडवासियों को नसीब हो रहा हैं. दिनभर बिजली की आंखमिचौनी जारी रहती हैं.
रात में भी कई घंटे तक बिजली ठप रहती है. भीषण गर्मी में बिजली नहीं रहने से लोग पूरी नींद नहीं ले पाते हैं, जिसके कारण स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है. बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए प्रति वर्ष लाखों रुपये खर्च किये जाते हैं, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं दिख रहा है. बिजली के अभाव में बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है.
शहर में फरवरी 2019 तक कवरिंग वायर लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, लेकिन अबतक शहर के आधे से अधिक हिस्सों में कवर वायर नहीं लग पाया है. विद्युत व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए न ही जिला प्रशासन और न ही जनप्रतिनिधि गंभीर दिखते हैं. जिले के लोगों ने उपायुक्त से विद्युत व्यवस्था बेहतर बनाने की मांग की है. जिले के हंटरगंज, सिमरिया, गिद्धौर, लावालौंग, पत्थलगड्डा, कान्हाचट्टी समेत कई प्रखंडों में बिजली की स्थिति खराब है.