अस्पताल परिसर में लगा चापानल खराब, परेशानी
सिमरिया : रेफरल अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में लगा चापानल खराब पड़ा है. इस परिसर में चार चापानल लगे हैं, जिसमें दो खराब हैं. वहीं दो का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. मरीजों के परिजनों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है. इसके अलावे स्वास्थ्य कर्मियों सिमरिया चौक के दुकानदारों, […]
सिमरिया : रेफरल अस्पताल के सामुदायिक स्वास्थ्य उपकेंद्र परिसर में लगा चापानल खराब पड़ा है. इस परिसर में चार चापानल लगे हैं, जिसमें दो खराब हैं. वहीं दो का जलस्तर काफी नीचे चला गया है. मरीजों के परिजनों को पानी के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है.
इसके अलावे स्वास्थ्य कर्मियों सिमरिया चौक के दुकानदारों, होटल संचालकों, ठेला चालको, डेली मार्केट में साग-सब्जी बेचने वाले किसान, व्यापारियों व दूर-दराज से आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी हो रही है. ठेला चालक कैलाश यादव ,अशोक राम, लखन यादव, छक्कन यादव ,दशरथ राम ,होटल संचालक संदीप गुप्ता, पवन साव दुकानदार, दिलीप केसरी, मो कौशर, मो पप्पू, सरयू वर्मा सहित अन्य लोगो ने बताया कि चापानल खराब होने से इस भीषण गर्मी में पानी की घोर समस्या हो गयी है.
पीने के लिए दिक्कत हो रही है. तीन सौ मीटर दूरी से पानी लाकर प्यास बुझाना पड़ रहा है. वहीं दूसरी ओर बिरहु गांव के नीचे टोला ,तोरार गांव के भुइयां टोला, तिबाब के अर्जुन ठाकुर के घर के पास पिछले एक माह से चापानल खराब पड़ा हुआ है. स्थानीय लोगों ने पीएचइडी विभाग से खराब चापानल को बनाने की मांग की है, लेकिन इस कोई ध्यान नहीं दिया गया. उपायुक्त से सुभाष चौक पर चापानल लगाने की मांग की है.