लोगों की प्यास नहीं बुझा पा रही हैं जलमीनारें

कान्हाचट्टी : कान्हाचट्टी बाजार व राजपुर बाजार में पीएचइडी द्वारा बनायी गयी जलमीनार बेकार साबित हो रही हैं. लाखों रुपये खर्च कर जलमीनार बनायी गयी है, लेकिन क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. इसके अलावे प्रखंड के अन्य जगहों पर भी जलमीनार बनायी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 1:43 AM

कान्हाचट्टी : कान्हाचट्टी बाजार व राजपुर बाजार में पीएचइडी द्वारा बनायी गयी जलमीनार बेकार साबित हो रही हैं. लाखों रुपये खर्च कर जलमीनार बनायी गयी है, लेकिन क्षेत्र के लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है. लोग पानी के लिए तरस रहे हैं. इसके अलावे प्रखंड के अन्य जगहों पर भी जलमीनार बनायी गयी हैं, लेकिन उक्त जलमीनारों में एक बूंद भी पानी नहीं है.

विभाग द्वारा पहले बिजली की समस्या बतायी जाती थी, लेकिन वर्तमान में क्षेत्र में 20 घंटे बिजली मिल रहा है. इसके बाद भी लोगों को पानी नसीब नहीं हो रहा है. क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों का भी उदासीन रवैये के कारण लोगों को जलमीनार का लाभ नहीं मिल रहा है. प्रखंड के कई जगहों पर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है.

मनुष्य के साथ-साथ पशु, पक्षियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कान्हाचट्टी के सुनील केसरी ने कहा कि जलमीनार पिछले डेढ़ वर्ष से बेकार पड़ी है. मनोज केसरी ने बताया कि बाजार आने जाने वाले राहगीरों को पानी के अभाव में सबसे अधिक परेशानी हो रही है.

Next Article

Exit mobile version