अतिथि व ग्रामीण भिड़े, पांच घायल, तीन लोग गिरफ्तार

मयूरहंड : ढेबादरी निवासी की पुत्री का कपका (बरकट्ठा) से कढुई (शादी की रस्म) करने आये अतिथि व स्थानीय ग्रामीण आपस में भिड़े गये. इस दौरान जम कर मारपीट हुई. इसमें ढेबादरी के रामस्वरूप मेहता व किशोरी मेहता तथा बरकट्ठा के अरुण ठाकुर, मनोज ठाकुर व विकास ठाकुर घायल हो गये. रामस्वरूप मेहता की स्थिति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2019 1:44 AM

मयूरहंड : ढेबादरी निवासी की पुत्री का कपका (बरकट्ठा) से कढुई (शादी की रस्म) करने आये अतिथि व स्थानीय ग्रामीण आपस में भिड़े गये. इस दौरान जम कर मारपीट हुई. इसमें ढेबादरी के रामस्वरूप मेहता व किशोरी मेहता तथा बरकट्ठा के अरुण ठाकुर, मनोज ठाकुर व विकास ठाकुर घायल हो गये. रामस्वरूप मेहता की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

उनका इलाज गांव में ही किया जा रहा है. घटना रविवार देर रात की बतायी जाती है. इधर, सूचना मिलने पर थाना प्रभारी अरविंद कुमार गुप्ता व प्रशिक्षु दारोगा रूपेश कुमार महतो ने घटनास्थल पर जाकर मामले की जानकारी ली.
इस मामले में बरकट्ठा के तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें अरुण ठाकुर, विकास ठाकुर व विकास ठाकुर शामिल हैं. घटना का कारण शराब बतायी जा रही है. ग्रामीणों के अनुसार अतिथियों ने ढेबादरी आने के बाद एक दुकान से शराब खरीद कर उसका सेवन किया था. इसके बाद वे उत्पात मचाने लगे.
इसी बीच ग्रामीण व अतिथि उलझ गये और मारपीट की घटना हो गयी.गांव में जहां एक तरफ लड़की का कड़ुई कार्यक्रम की रस्म अदा की जा रही थी. वहीं दूसरे तरफ ग्रामीण व अतिथियों के बीच मारपीट हो रही थी. लड़की के घर में अतिथियों के लिये बनाया गया खाना बर्बाद
हो गया.

Next Article

Exit mobile version