झारखंड-बिहार की सीमा पर नक्सलियों ने मचाया उत्पात, गाड़ियों में लगा दी आग

चतरा : झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. कई गाड़ियों को आग लगा दी. ये गाड़ियां प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में चल रही विकास योजनाओं से जुड़े काम में लगी थीं. मामला चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के बेंगोकलां पंचायत अंतर्गत पथेल गांव के बघमरी टोला की है. बताया जाता है कि क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2019 12:21 PM

चतरा : झारखंड-बिहार सीमा पर नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया. कई गाड़ियों को आग लगा दी. ये गाड़ियां प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम में चल रही विकास योजनाओं से जुड़े काम में लगी थीं. मामला चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के बेंगोकलां पंचायत अंतर्गत पथेल गांव के बघमरी टोला की है.

बताया जाता है कि क्षेत्र में दहशत फैलाने और लेवी वसूलने के लिए बनियाबंध-पथेल मुख्य सड़क निर्माण कार्य में लगे जेसीबी, बाइक, ट्रैक्टर व पोकलेन मशीन को फूंक दिया गया. घटना की सूचना मिलने के बाद राजपुर थाना की पुलिस घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी. बताया जाता है कि माओवादी आलोक के बाइक दस्ते ने इस घटना को अंजाम दिया है.

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि इन दिनों माओवादियों की सक्रियता बढ़ी हुई है. 15 दिन के अंदर यह दूसरी नक्सली घटना है. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात झारखंड की सीमा के अंदर बघमरी टोला गांव में हजारीबाग के संवेदक अजय सिंह की कंपनी पुष्पांजलि कंस्ट्रक्शन सड़क निर्माण में लगी है. जो जेसीबी, मोटरसाइकिल, पानी टंकी को जलाया गया, इसी कंपनी की थी.

वहीं, बिहार सीमा से सटे 71 माइल से सिसियात्री सड़क निर्माण में लगे एक पोकलेन को भी जला दिया गया. इस सड़क का निर्माण भोला सरण सिंह औरंगाबाद द्वारा कराया जा रहा है. माओवादियों की इस कार्रवाई से क्षेत्र के संवेदकों में दहशत का माहौल है.

घटना की जानकारी मिलते ही राजपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. इससे पूर्व भी माओवादियों ने बिहार के जयगिर में तीन जेसीबी और एक ट्रैक्टर को जला दिया था.

Next Article

Exit mobile version