11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग को शादी का प्रलोभन देकर एक वर्ष तक किया यौन शोषण

पंचायत में 70 हजार में रफा-दफा किया मामला घर से भाग न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंची युवती गिद्धौर : थाना क्षेत्र के दुआरी गांव में नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर एक वर्ष से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया हैं. आरोपी युवक गांव का ही बताया जा रहा है. युवती […]

पंचायत में 70 हजार में रफा-दफा किया मामला

घर से भाग न्याय की गुहार लगाने थाना पहुंची युवती
गिद्धौर : थाना क्षेत्र के दुआरी गांव में नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर एक वर्ष से यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया हैं. आरोपी युवक गांव का ही बताया जा रहा है. युवती ने जब युवक पर शादी करने का दबाव बनाया, तब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया. मामला पंचायत में पहुंचा.
जहां पंचों ने युवती के परिजनों को दूसरी जगह पर शादी कराने का निर्णय दिया. इसके लिए पंचायत ने युवक के परिजनों को 70 हजार रुपये युवती के परिजनों को देने का फरमान सुनाया. साथ ही युवती की शादी जल्द से जल्द दूसरी जगह पर करने की बात पंचायत द्वारा कही गयी. पंचायत के बाद युवती को दो दिनों तक घर में बंद रखा गया.
मौका पाकर बुधवार की शाम युवती मदद की गुहार लिए थाना पहुंच थाना प्रभारी को आपबीती सुनायी. मामले की सूचना पर महिला थाना प्रभारी थाना में पहुंच कर युवती का बयान दर्ज किया. पीड़िता ने महिला थाना प्रभारी को बताया कि गांव के ही युवक से वर्ष 2018 में करमा पूजा के दौरान दोस्ती हुई थी. इसके बाद से युवक बराबर मोबाइल से बात करने लगा.
वह अक्सर अकेले में मिलने के लिए बुलाता था. शादी का प्रलोभन देकर उसने कई बार शारीरिक संबंध बनाया. जब इससे शादी की बात करने लगी, तो वह मुकर गया. साथ ही धमकी देने लगा. पुलिस ने पीड़ित युवती को मेडिकल जांच के लिए भेजा है. साथ ही न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने की तैयारी में जुट गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें