चलंत लोक अदालत से 1390 लोग हुए लाभान्वित

चतरा : व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को चलंत लोक अदालत लगाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कानून की जानकारी दी गयी. साथ ही पंपलेट का वितरण किया गया. डालसा के सचिव चंदन ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में 16 मई से 30 मई तक चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 1, 2019 12:54 AM

चतरा : व्यवहार न्यायालय परिसर में शुक्रवार को चलंत लोक अदालत लगाया गया. कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कानून की जानकारी दी गयी. साथ ही पंपलेट का वितरण किया गया. डालसा के सचिव चंदन ने बताया कि जिले के विभिन्न प्रखंडों में 16 मई से 30 मई तक चलंत लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें 1390 लोग लाभान्वित हुए.

साथ ही सीएस डॉ एसपी सिंह के सौजन्य से उपलब्ध कराये गये मेडिकल वैन की मदद से मरीजों का इलाज कर दवा दी गयी. मालूम हो कि 16 मई को जिला जज रीता मिश्रा ने चलंत लोक अदालत को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया था. मौके पर कई न्यायिक पदाधिकारी, अधिवक्ता व आम लोग उपस्थित थे.

हंटरगंज. प्रखंड के बैलगाड़ा गांव में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के निर्देशानुसार कानूनी जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया. शिविर की अध्यक्षता रामसेवक भुइयां व संचालन पीएलवी सतेंद्र रविदास ने किया. शिविर में ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी. साथ ही ज्यादा-से-ज्यादा योजनाओं का लाभ लेने की बात कही. डायन प्रथा, गरीबी उन्मूलन, बाल मजदूरी, बाल विवाह समेत कई कानूनी जानकारी ग्रामीणों को दी गयी. इस अवसर पर ग्रामीण उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version