दुर्घटना में एक की मौत
हंटरगंज : चतरा- डोभी मार्ग पर नगीनदाहा पुल के समीप बुधवार की सुबह डायवर्सन में टेंपो पलटने से एक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चतरा निवासी राम भरोसे पांडे के 40 वर्षीय पुत्र हरेंद्र पांडे के रूप में की गयी. हरेंद्र चतरा से एक टेंपो पर आम लादकर शेरघाटी जा रहा था. इसी […]
हंटरगंज : चतरा- डोभी मार्ग पर नगीनदाहा पुल के समीप बुधवार की सुबह डायवर्सन में टेंपो पलटने से एक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान चतरा निवासी राम भरोसे पांडे के 40 वर्षीय पुत्र हरेंद्र पांडे के रूप में की गयी.
हरेंद्र चतरा से एक टेंपो पर आम लादकर शेरघाटी जा रहा था. इसी दौरान डायवर्सन में टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया. जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने दुर्घटना के बाद तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जहां जांच के बाद चिकित्सक उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये चतरा भेज दिया है.