एक-दूसरे से गले मिल कर दी ईद की बधाई

इटखोरी : प्रखंड में ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. लोगाें ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. प्रखंड के धनखेरी, चट्टी,कल्याणपुर, परसौनी, खड़ौनी, असधिया व पीटीज में ईद की धूम रही. ईद के मौके पर अलग-अलग गांवों व चौक-चौराहों के लिए प्रतिनियोजित दंडाधिकारी ड्यूटी से नदारद रहे. कान्हाचट्टी. प्रखंड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2019 1:06 AM

इटखोरी : प्रखंड में ईद का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया. लोगाें ने एक-दूसरे को गले लगा कर ईद की बधाई दी. प्रखंड के धनखेरी, चट्टी,कल्याणपुर, परसौनी, खड़ौनी, असधिया व पीटीज में ईद की धूम रही. ईद के मौके पर अलग-अलग गांवों व चौक-चौराहों के लिए प्रतिनियोजित दंडाधिकारी ड्यूटी से नदारद रहे.

कान्हाचट्टी. प्रखंड में ईद भाईचारे के साथ मनी. नमाज के बाद एक दूसरे को गला लगाकर ईद की बधाई दी. प्रखंड के कान्हाचट्टी, सिमराडीह, लडिया, धमधमा, चारू, कोल्हैया आदि जगहों पर मुस्लिम क्लबों द्वारा ईद मिलन समारोह का आयोजन किया गया. शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये सीओ पप्पू रजक व थाना प्रभारी मुस्तैद रहे.

Next Article

Exit mobile version