सिमरिया : सिमरिया चौक पर स्थित नेता जी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा को गुरुवार की रात अज्ञात कोल वाहन ने तोड़ दिया. वाहन के धक्के से नेता जी की प्रतिमा समेत गोलंबर क्षतिग्रस्त हो गया. इधर, घटना से ग्रामीण आक्रोशित लोगों ने जम कर हंगामा किया.
जिप सदस्य जयप्रकाश सिंह, पूर्व जिप उपाध्यक्ष देवनंदन साहू, भाजपा नेता उपेंद्र सिंह, सुबोध पांडेय, दयानिधि सिंह सहित स्थानीय लोगों ने गोलंबर ध्वस्त होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए उक्त पथ से कोल वाहनों का परिचालन बंद करने की मांग की. दूसरी ओर आजसू के शिष्टमंडल एसडीओ से मुलाकात कर रविवार तक गोलंबर का पुनर्निर्माण करने तथा प्रतिमा स्थापित करने की मांग की. शिष्टमंडल में नेमधारी महतो, बिनोद महतो व छोटू सिंह भोगता शामिल थे.
सूचना मिलने पर बीडीओ अमित मिश्रा व थाना प्रभारी ने क्षतिग्रस्त गोलंबर का निरीक्षण किया. मालूम हो कि इस गोलंबर का निर्माण वर्ष 1986-87 में कराया गया था. तब से यह गोलंबर सिमरिया चौक की शान है. गोलंबर पर स्थानीय प्रशासन द्वारा सीसीटीवी कैमरा भी लगाया गया था, जिससे चारों की सड़कों की निगरानी होती थी. सीसीटीवी के माध्यम से गोलंबर क्षतिग्रस्त करने वाले कोल वाहन की पहचान की जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि पहले चौक पर चार-पांच चौकीदार नाइट ड्यूटी पर रहते थे, लेकिन दो साल से चौकीदारों को ड्यूटी से हटा दिया गया है.
स्थानीय लोगो ने कहा : चक्रधर सिंह ,सरयू राणा, सेवा साव, विनोद बिहारी पासवान सहित कई लोगो ने कहा कि नेता जी सुभाष चंद्र बोस के गोलंबर सिमरिया चौक के लिए पहचान थी. प्रतिमा व गोलंबर का निर्माण अविलंब कराने की मांग की. लोगों ने बडकागांव के तरह सिमरिया पथ से भी कोल वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस पर रोक नहीं लगाता है तो वाहनों का परिचालन सड़क पर उतर कर ठप कर देंगे.