10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों को छह माह बाद भी नहीं मिली धान की राशि

कुंदा : पिछले चार वर्षों से लगातार क्षेत्र के किसान सूखा की मार झेल रहे हैं. वहीं छह माह पूर्व पैक्स में धान बेचने के बावजूद भी किसानों को अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. […]

कुंदा : पिछले चार वर्षों से लगातार क्षेत्र के किसान सूखा की मार झेल रहे हैं. वहीं छह माह पूर्व पैक्स में धान बेचने के बावजूद भी किसानों को अब तक राशि का भुगतान नहीं किया गया है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान के साथ-साथ कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

इस बार कुंदा पैक्स में 2200 क्विंटल धान की खरीदारी की गयी थी, जिसमें धान का निर्धारित मूल्य बोनस सहित 1900रुपया प्रति क्विंटल की दर से खरीदी गयी है. यानी 41 लाख 80 हजार रुपया किसानों का पैसा छह माह से बकाया है. किसान जगमोहन महतो ने बताया कि इस बार धान की उपज कम हुई है.

नकद राशि के वजह से धान पैक्स में बिक्री किया, लेकिन छह माह बीत जाने के बाद भी पैसा का भुगतान नहीं किया गया. पैक्स अध्यक्ष यदुनंदन यादव ने कहा कि धान का उठाव करने की जिम्मेदारी हजारीबाग के हेमकुंड राइस मिल को दी गयी थी, लेकिन मिल संचालक द्वारा धान का उठाव नहीं किया गया है, जिसके कारण किसानों को राशि में देरी हो रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें