ट्रेलर व हाइवा में भिड़ंत हाइवा चालक की मौत
सिमरिया : सिमरिया-टंडवा पथ पर डाडी गांव में गुरुवार रात एक ट्रेलर व हाइवा में हुई भिड़ंत में हाइवा चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लोहसिंघना गांव निवासी 28 वर्षीय सतीश उरांव(पिता लालजी उरांव) के रूप में हुई. टक्कर से हाइवा चालक गाड़ी में ही दब गया था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस […]
सिमरिया : सिमरिया-टंडवा पथ पर डाडी गांव में गुरुवार रात एक ट्रेलर व हाइवा में हुई भिड़ंत में हाइवा चालक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान लोहसिंघना गांव निवासी 28 वर्षीय सतीश उरांव(पिता लालजी उरांव) के रूप में हुई. टक्कर से हाइवा चालक गाड़ी में ही दब गया था. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेजा.
हादसे के कारण दो घंटे तक सड़क जाम रही. जाम हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हाइवा चालक चंदवा-टोरी रेलवे साइडिंग से कोयला खाली कर वापस आम्रपाली कोल माइंस जा रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे कोयला लदे ट्रेलर से टक्कर हो गयी.
इधर, आये दिन हो रही दुर्घटना से लोग परेशान हैं. ग्रामीणों ने चतरा उपायुक्त से बडकागांव की तर्ज पर टंडवा-सिमरिया पथ पर कोयले की ढुलाई पर रोक लगाने की मांग की. साथ ही ऐसा नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.