सांसद ने किया कई गांवों का दौरा, हुआ स्वागत
सिमरिया : जीत के बाद पहली बार चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह शुक्रवार को सिमरिया पहुंचे. इस दौरान सांसद ने प्रखंड के विभिन्न गांव दौरा किया. मौके पर ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. सांसद ने पूर्वी क्षेत्र के चोप्पे से दौरे की शुरुआत की. इसके बाद सांसद बिरहु, शिला, इचाक, तलसा, […]
सिमरिया : जीत के बाद पहली बार चतरा सांसद सुनील कुमार सिंह शुक्रवार को सिमरिया पहुंचे. इस दौरान सांसद ने प्रखंड के विभिन्न गांव दौरा किया. मौके पर ग्रामीणों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.
सांसद ने पूर्वी क्षेत्र के चोप्पे से दौरे की शुरुआत की. इसके बाद सांसद बिरहु, शिला, इचाक, तलसा, पीरी, हुरणाली, लिपो, मनातू, टुटीलावा, सिकरिमोर,कदले, बानासाडी, बगरा,जबड़ा आदि गांव के लोगों से मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना. सिमरिया चौक पर कार्यकर्ताओं ने उनका गाजे-बाजे के साथ स्वागत किया. सांसद ने चौक पर स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र के खुशहाली की कामना की. सांसद ने मतदाताओं के प्रति आभार जताया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार सुरक्षा और विकास को साथ लेकर चल रही है.
प्रत्येक गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की किरण पहुंचे. क्षेत्र में शांति और सुरक्षा का वातावरण बने इसके लिए सरकार कृतसंकल्प है. इस अवसर पर लीलाधर महतो, महेंद्र सिंह, उमाशंकर सिंह,उपेंद्र सिंह बॉबी सिंह, भोला सिंह, दयानिधि सिंह, अरविंद सिंह, अक्षयवट सिंह, नंदकिशोर सुलभ ,अजय सिंह,नरेश साव, रवींद्र सिंह लवकुश सिंह ,रवींद्र कुमार,दिलीप केसरी,सहित कार्यकर्ता उपस्थित है.