Chatra : वन भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने गये कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, आधा दर्जन कर्मचारी घायल

चतरा : सदर प्रक्षेत्र के डाढ़ा वन में शनिवार सुबह वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. वन विभाग की टीम वन भूमि से अवैध कब्जा हटाने गयी थी. हमले में वनपाल प्रभात कुमार, वनरक्षी अनुज कुमार, निशांत कुमार, रूपलाल यादव, जयराम उरांव, धर्मेंद्र मिश्रा, मिस्टर जीनो, भारती कुमारी, संजय कुमार, दीपक कुमार, महादेव प्रजापति, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2019 12:46 PM

चतरा : सदर प्रक्षेत्र के डाढ़ा वन में शनिवार सुबह वनकर्मियों पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. वन विभाग की टीम वन भूमि से अवैध कब्जा हटाने गयी थी. हमले में वनपाल प्रभात कुमार, वनरक्षी अनुज कुमार, निशांत कुमार, रूपलाल यादव, जयराम उरांव, धर्मेंद्र मिश्रा, मिस्टर जीनो, भारती कुमारी, संजय कुमार, दीपक कुमार, महादेव प्रजापति, अजित तुरी, सुनील कुमार महतो, कमल किशोर और होमगार्ड के पांच जवान घायल हो गये.

इसे भी पढ़ें : International Yoga Day 2019 : योग दिवस की तैयारियों का जायजा लेने दिल्ली से रांची पहुंचे आयुष मंत्रालय के दो अधिकारी

ग्रामीणों ने दो सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इस संबंध में वन रक्षी रोहित यादव ने थाना में 12 नामजद समेत 50-60 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. रेंजर अजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव के लोग एक सप्ताह से वनभूमि पर कब्जा कर मकान बना रहे हैं. वन विभाग की जमीन को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए टीम का गठन कर वनकर्मियों को वहां भेजा गया था. जैसे ही वनकर्मी वहां पहुंचे, ग्रामीणों ने लाठी-डंडे से उन पर हमला कर दिया. पत्थरबाजी भी की, जिसमें कई वनकर्मी घायल हो गये.

Next Article

Exit mobile version