13 किलो अफीम व आठ क्विंटल 35 किलो डोडा बरामद, एक गिरफ्तार
जोरी : वशिष्टनगर पुलिस ने रविवार को करैलीबार पंचाचयत के बंदरचुंवा गांव से 13 किलो गीला अफीम व आठ क्विंटल 35 किलो डोडा बरामद किया गया. इस संबंध में रामजीत गंझू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली. उक्त आशय की जानकारी डीएसपी वरुण देवगम ने सोमवार को […]
जोरी : वशिष्टनगर पुलिस ने रविवार को करैलीबार पंचाचयत के बंदरचुंवा गांव से 13 किलो गीला अफीम व आठ क्विंटल 35 किलो डोडा बरामद किया गया. इस संबंध में रामजीत गंझू को गिरफ्तार किया गया. पुलिस को यह सफलता गुप्त सूचना के आधार पर मिली. उक्त आशय की जानकारी डीएसपी वरुण देवगम ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
उन्होंने बताया कि वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के बंदरचुवा गांव में बरामद अफीम व डोडा जमीन में गाड़ कर रखा गया था. 11 घरों से 13 किलो अफीम व आठ क्विंटल 35 किलो बरामद किया गया.
अफीम तस्करों को बख्शा नहीं जायेगा. इस धंधे में शामिल लोगो की पहचान कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की जायेगी. डीएसपी मुख्यालय वरुण देवगम के नेतृत्व में छापामारी अभियान चलाया गया. छापामारी दल में पुलिस निरीक्षक सुजीत कुमार, थाना प्रभारी राजीव रंजन, नोडल पदाधिकारी नित्याचंद साह शामिल थे.
डीएसपी ने बताया कि इस मामले में 15 लोगों को नामजद व 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना में मामला दर्ज किया गया, जिसमें रामजीत गंझू के अलावे चमन महतो, दिलीप महतो, जागो गंझू, टिंकू महतो, अजय गंझू, रामअवतार गंझू, तापेश्वर गंझू, नरेश यादव, दिनेश महतो, राजो यादव, दिलीप कुमार महतो, मनीष महतो, सोनू कुमार व मोनू कुमार के खिलाफ एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज किया गया. बरामद अफीम व डोडा का अंतरराष्ट्रीय बाजार में मूल्य करीब 50 लाख से अधिक बताया जा रहा है.