भीषण गर्मी में बिजली लोगों को रूला रही हैंगर्मी व धूप से लोग परेशान
चतरा : चिलचिलाती धूप व गर्म हवा से लोग परेशान हैं. सुबह सात बजे से ही गर्म हवा चलने लगती है. जो देर शाम तक चलते रहती हैं. जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं. सुबह नौ बजते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं. कुछ लोग आवश्यक कार्य के लिए निकलते […]
चतरा : चिलचिलाती धूप व गर्म हवा से लोग परेशान हैं. सुबह सात बजे से ही गर्म हवा चलने लगती है. जो देर शाम तक चलते रहती हैं. जिसके कारण लोगों का जीना मुहाल हो गया हैं. सुबह नौ बजते ही लोग घरों में कैद हो जाते हैं. कुछ लोग आवश्यक कार्य के लिए निकलते हैं तो बाईक चालक चेहरे पर गमझा लपेट कर निकलते हैं.
लोग गर्मी से बचने के लिए पेय पदार्थ व पेड़ की छाया का सहारा ले रहे हैं. रात में भी गर्म हवा चलने से लोग छतों पर सोने को मजबूर हैं. बिजली की स्थिति ठीक नहीं हैं. मंगलवार को शहर में सुबह सात बजे से दोपहर दो बजे तक बिजली गायब रही. जिसके कारण इस भीषण गर्मी का मार झेलनी पड़ी. स्कूली बच्चो को स्कूल आने जाने में काफी दिक्कत हो रही हैं. अधिकांश जलाशय सूख जाने के कारण चारों ओर गर्म हवा चलती रहती हैं. लू के थपेड़े ने लोगो को परेशान कर रखा हैं.