गंगा दशहरा पर मानत नदी की पूजा-अर्चना
सिमरिया : गंगा दशहरा के अवसर पर प्रखंड के बेलगडा गांव स्थित मानत नदी की महिलाओं ने पूजा-अर्चना की. नदी पूजन विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में कृषि सिंगल विंडो सेंटर के सदस्यों द्वारा कराया गया. इस दौरान पेड़-पौधे लगा कर पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने का संकल्प लिया गया. कृषि सिंगल विंडो सेंटर […]
सिमरिया : गंगा दशहरा के अवसर पर प्रखंड के बेलगडा गांव स्थित मानत नदी की महिलाओं ने पूजा-अर्चना की. नदी पूजन विकास भारती बिशुनपुर के तत्वावधान में कृषि सिंगल विंडो सेंटर के सदस्यों द्वारा कराया गया.
इस दौरान पेड़-पौधे लगा कर पर्यावरण को सुरक्षित व संरक्षित करने का संकल्प लिया गया. कृषि सिंगल विंडो सेंटर के प्रखंड समन्वयक अरुण कुमार ने कहा कि पेड़-पौधे लगाकर जीवन को सुखमय बनाये. उन्होंने लोगों से घर के आसपास पेड़-पौध लगाने व साफ-सफाई रखने की बात कही.
साथ ही 15 जून से 15 जुलाई तक चलने वाला पर्यावरण कार्यक्रम में अपनी-अपनी भागीदारी निभाने की अपील की. इस अवसर पर एमआइएस अश्विनी कुमार, बेलवंती देवी, ललिता देवी, चिंता देवी, अर्चना आर्या, शांति देवी,शीला देवी,उमा देवी, पार्वती देवी सहित महिला उपस्थित थी.