भवन मिलने के बाद ही शिफ्ट होगा कार्यालय

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की़ उपायुक्त ने कहा कि जब तक एनटीपीसी द्वारा भवन बना कर नहीं दिया जाता, तब तक प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थानांतरित नहीं होगा़ डीसी ने भूमि विवाद का निपटारा एसडीओ, एडीपीओ व बीडीओ को आवेदन देकर करने की बात कही. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 18, 2014 12:49 AM

चतरा : उपायुक्त अमित कुमार ने गुरुवार को एनटीपीसी के अधिकारियों के साथ बैठक की़ उपायुक्त ने कहा कि जब तक एनटीपीसी द्वारा भवन बना कर नहीं दिया जाता, तब तक प्रखंड सह अंचल कार्यालय स्थानांतरित नहीं होगा़ डीसी ने भूमि विवाद का निपटारा एसडीओ, एडीपीओ व बीडीओ को आवेदन देकर करने की बात कही.

विधि व्यवस्था के लिए स्थानीय पुलिस की मदद लेने को कहा गया है़ डीसी ने बताया कि एफसीआइ गोदाम में सैकड़ों क्विंटल अनाज रखा हुआ है़ यह अनाज गरीबों का है. जब तक एनटीपीसी द्वारा गोदाम बना कर नहीं दिया जाता है, तब तक गोदाम को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित नहीं करने का आदेश डीसी ने आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को दिया.जंगल-झाड़ी में कार्य करने के लिए वन विभाग से एनओसी लेने की बात कही़ बैठक में एनटीपीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक, एसडीपीओ जया राय व एसडीओ सुधीर बाड़ा समेत कई अधिकारी थे.

मेधावी छात्रों को दी जायेगी नि:शुल्क शिक्षा : चतरा : मैट्रिक में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को ब्रिलिएंट कोचिंग सेंटर द्वारा नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी़ सेंटर के निदेशक मुमताज आलम ने बताया कि 60 गरीब व मेधावी विद्यार्थियों को नि:शुल्क शिक्षा दी जायेगी़ रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई तक किया जायेगा़ उन्होंने कहा कि आज के युग में पैसे के अभाव में कई मेधावी छात्र उच्च शिक्षा से वंचित रह जाते हैं़ सेंटर द्वारा ऐसे छात्रों को कई वर्षो से नि:शुल्क शिक्षा दी जा रही है़.

Next Article

Exit mobile version