चतरा : शून्य प्रतिशत पर ऋण दिलाने के नाम पर हैदराबाद की फाइनेंशियल कंपनी ने सात दिनों में 60 लोगों के खाते से 30 लाख रुपये से अधिक की ठगी कर ली. जिले के प्रतापपुर, हंटरगंज प्रखंड के जोरी, केबाला समेत कई गांवों में कंपनी के एजेंट घूम-घूम कर भोले-भाले ग्रामीणों को ठग रहे हैं.
इस बात का खुलासा शुक्रवार को उस समय हुआ जब जोरी के कई ग्रामीण अपना खाता अपडेट कराने बैंक ऑफ इंडिया पहुंचे. उन्होंने देखा कि उनके खाते से पैसे गायब हैं. ग्रामीणों ने जब बैंक मैनेजर संदीप कुमार से इसकी शिकायत की तो उन्होंने कहा कि बैंक से दूसरे बैंक के खाता में कॉरस्पेंडेंट द्वारा कैश की निकासी की गयी है. जिसका कोई भी विवरण शाखा में उपलब्ध नहीं हैं. जोरीखुर्द से 28 व केवला से 32 लोगों के खाते से लगभग 19 लाख रुपये की निकासी कर ली गयी.