चतरा : दो ट्रैक्टर भिड़े तीन की मौत, नौ घायल
चतरा : जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के गहरी नदी पुल पर सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे दो ट्रैक्टर टकरा कर नदी में जा गिरे. इस घटना में सिमराडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह (45), पुरनीहेसाग के शीतल कुमारी (13) व बिंदुला मसोमात (45) की मौत हो गयी है. वहीं ट्रैक्टर पर सवार नौ अन्य […]
चतरा : जिले के कान्हाचट्टी प्रखंड के गहरी नदी पुल पर सोमवार की सुबह साढ़े आठ बजे दो ट्रैक्टर टकरा कर नदी में जा गिरे. इस घटना में सिमराडीह गांव निवासी प्रदीप कुमार सिंह (45), पुरनीहेसाग के शीतल कुमारी (13) व बिंदुला मसोमात (45) की मौत हो गयी है.
वहीं ट्रैक्टर पर सवार नौ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. प्रदीप मंडल अध्यक्ष सच्चिदानंद सिंह के भाई थे. गंभीर रूप से घायल पुरनीहेसाग के सुना देवी, जिरवा देवी, पार्वती देवी व साबिया देवी को सदर अस्पताल में इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. इसके अलावा तुडाग के अजय भुइयां, पुरनीहेसाग के करिश्मा कुमारी, नेपाल देवी, बिलसी देवी व निशू कुमारी का इलाज सदर अस्पताल में किया गया.