दुर्घटना का संकेत दे रहा है सूखा पेड़

सिमरिया : सुभाष चौक के आसपास खड़ा सूखा पेड़ दुर्घटना का संकेत दे रहा है. इस पेड़ से आये दिन टहनियां सड़क पर टूट-टूट कर गिरते रहती है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उक्त पथ पर हर दिन काफी संख्या में यात्री बस व राहगीर गुजरते हैं. राहगीर, दुकानदार व होटल संचालकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 19, 2019 12:51 AM

सिमरिया : सुभाष चौक के आसपास खड़ा सूखा पेड़ दुर्घटना का संकेत दे रहा है. इस पेड़ से आये दिन टहनियां सड़क पर टूट-टूट कर गिरते रहती है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.

उक्त पथ पर हर दिन काफी संख्या में यात्री बस व राहगीर गुजरते हैं. राहगीर, दुकानदार व होटल संचालकों को भी भय बना रहता है. चौक पर कई गांवों के लोग हजारीबाग, सिमरिया व चतरा जाने के लिए बस पकड़ने आते हैं. कई बार यहां के लोगों ने वन विभाग से सूखा पेड़ को हटवाने की मांग की थी. लेकिन विभाग की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया गया और न ही अब तक इसे हटाने की कोई पहल की गयी.

Next Article

Exit mobile version