घर का ताला तोड़ कर हजारों की चोरी

चतरा : शहर के दीभा पंडा मुहल्ला निवासी सतीश कुमार सिंह के घर में 18 जून की रात चोरी हो गयी. चोरों ने लगभग 40 हजार रुपये का सामान चुरा लिये. इस संबंध में श्री सिंह ने सदर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.... उन्होंने बताया कि 16 जून को पूरे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2019 12:39 AM

चतरा : शहर के दीभा पंडा मुहल्ला निवासी सतीश कुमार सिंह के घर में 18 जून की रात चोरी हो गयी. चोरों ने लगभग 40 हजार रुपये का सामान चुरा लिये. इस संबंध में श्री सिंह ने सदर थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

उन्होंने बताया कि 16 जून को पूरे परिवार के साथ शादी समारोह में शामिल होने धनगड्डा रोल गये थे. चोरी होने की सूचना मुहल्ले के एक व्यक्ति द्वारा दी गयी. घर आने पर दरवाजा टूटा पाया. चोर पांच हजार रुपये नकद, जेवरात, जमीन के दस्तावेज व पांच एटीएम कार्ड ले गये हैं.