घर की मरम्मत नहीं होने पर पूरा परिवार धरना पर बैठा
टंडवा : कुमड़ांग खुर्द निवासी पचु भुइयां अपने पूरे परिवार के साथ ब्लास्टिंग में टूटे घर की मरम्मत की मांग को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गया. धरना पर बुजुर्ग समेत घर की महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चे भी बैठे हैं. पचु भुइयां ने बताया कि 11 जून को ही आम्रपाली परियोजना पदाधिकारी के […]
टंडवा : कुमड़ांग खुर्द निवासी पचु भुइयां अपने पूरे परिवार के साथ ब्लास्टिंग में टूटे घर की मरम्मत की मांग को लेकर शुक्रवार से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गया. धरना पर बुजुर्ग समेत घर की महिलाएं व छोटे-छोटे बच्चे भी बैठे हैं. पचु भुइयां ने बताया कि 11 जून को ही आम्रपाली परियोजना पदाधिकारी के नाम आवेदन दिया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था.