हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार छात्र घायल
हंटरगंज : प्रतापपुर मुख्य मार्ग स्थित डटमी मोड़ के समीप सोमवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार स्कूली छात्र घायल हो गये. घायलों में बलूरी गांव के सनोज कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार व सुमित कुमार शामिल हैं. तीन छात्र राम नारायण उच्च विद्यालय पढ़ने जा रहे थे. वहीं सुमित इंटर में […]
हंटरगंज : प्रतापपुर मुख्य मार्ग स्थित डटमी मोड़ के समीप सोमवार को हाइटेंशन तार की चपेट में आने से चार स्कूली छात्र घायल हो गये. घायलों में बलूरी गांव के सनोज कुमार, मुकेश कुमार, संजय कुमार व सुमित कुमार शामिल हैं. तीन छात्र राम नारायण उच्च विद्यालय पढ़ने जा रहे थे.
वहीं सुमित इंटर में नाम लिखाने कॉलेज जा रहा था. इस दौरान एक हाइवा 11 हजार वोल्ट के तार में फंस गया, जिससे तार ऊपर-नीचे झुलने लगा. उसी वक्त वहां से एक बस गुजर रही थी, जिसकी छत पर उक्त छात्र बैठे थे. झूलते हुए तार के संपर्क में आने से छात्र घायल हो गये. निजी क्लिनिक में छात्रों का प्राथमिक उपचार किया गया. घटना की जानकारी पाकर परिजन उक्त क्लिनिक पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि जल्द से जल्द उक्त तार को ठीक नहीं किया गया तो बड़ी दुर्घटना घट सकती है.