चतरा : फूड प्वाइजनिंग से 16 आइआरबी जवान बीमार

चतरा : हंटरगंज के पांडेयपुरा पिकेट में पदस्थापित आइआरबी के 16 जवान पनीर खाने से बीमार हो गये. घटना गुरुवार दोपहर की बतायी जाती है. बीमार जवानों में विकास पांडेय, विकास कुमार सिंह, अमीर चंद यादव, मुजाहिद अनवर, विनोद कुमार महतो, ओम सागर, दीपक बैग, प्रेम कुमार तिवारी, अरविंद उपाध्याय, धीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 28, 2019 6:39 AM
चतरा : हंटरगंज के पांडेयपुरा पिकेट में पदस्थापित आइआरबी के 16 जवान पनीर खाने से बीमार हो गये. घटना गुरुवार दोपहर की बतायी जाती है.
बीमार जवानों में विकास पांडेय, विकास कुमार सिंह, अमीर चंद यादव, मुजाहिद अनवर, विनोद कुमार महतो, ओम सागर, दीपक बैग, प्रेम कुमार तिवारी, अरविंद उपाध्याय, धीरेंद्र कुमार सिंह, अशोक कुमार, सैयद जैद अहमद, हिमांशु सुधाकर सहित अन्य जवान शामिल हैं.
जवानों के अनुसार पिकेट में दोपहर के भोजन में पनीर की सब्जी बनायी गयी थी, जिसे खाने के बाद जवानों की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी. पीड़ित जवानों को तेज बुखार के बाद पेट में दर्द, उल्टी व दस्त होने लगी. जवानों की स्थिति बिगड़ती देख सबको हंटरगंज अस्पताल लाया गया. प्राथमिक उपचार के बाद जवानों में फूड प्वाइजनिंग का असर बढ़ जाने के कारण सबको सदर अस्पताल, चतरा भेज दिया गया.

Next Article

Exit mobile version