अस्पताल में बायोमेट्रिक मशीन नहीं, होती है परेशानी
गिद्धौर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बायोमेट्रिक मशीन नहीं होने के कारण यहां के कर्मियों को ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ती है. एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को हाजिरी बनाने के लिए दो किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड कार्यालय आना पड़ता है. इसमें कर्मियों का समय बर्बाद होता है. उपस्थिति बनाने […]
गिद्धौर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बायोमेट्रिक मशीन नहीं होने के कारण यहां के कर्मियों को ऑनलाइन उपस्थिति बनाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ती है. एएनएम व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को हाजिरी बनाने के लिए दो किलोमीटर की दूरी तय कर प्रखंड कार्यालय आना पड़ता है. इसमें कर्मियों का समय बर्बाद होता है.
उपस्थिति बनाने के बाद ही स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने वाले मरीजों की देखभाल शुरू हो पाती है. स्वास्थ्य केंद्र की एएनएम ने बताया कि महीना में कई दिन आंगनबाड़ी केंद्रों में टीकाकरण व अन्य फील्ड कार्य के लिए बाहर जाना पड़ता है. हाजिरी बनाने के लिए प्रखंड कार्यालय को खुलने का इंतजार करते हैं. कर्मियों ने बताया कि सरकार द्वारा एक जुलाई से बायोमेट्रिक मशीन में हाजिरी बनाना अनिवार्य कर दिया है. चिकित्सा प्रभारी से केंद्र में बायोमेट्रिक मशीन लगाने की मांग की है.