लावालौंग में पांच हजार सदस्य बनाये जायेंगे

लावालौंग : वन विश्रामागार परिसर में शुक्रवार को भाजपा मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी नंदकिशोर सुलभ, सदस्यता प्रभारी शंकर दयाल सिंह समेत कई उपस्थित थे. बैठक में सदस्यता अभियान चलाकर प्रखंड में पांच हजार नये सदस्य बनाने का निर्णय लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 5:22 AM

लावालौंग : वन विश्रामागार परिसर में शुक्रवार को भाजपा मंडल की बैठक मंडल अध्यक्ष संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी नंदकिशोर सुलभ, सदस्यता प्रभारी शंकर दयाल सिंह समेत कई उपस्थित थे. बैठक में सदस्यता अभियान चलाकर प्रखंड में पांच हजार नये सदस्य बनाने का निर्णय लिया गया. साथ ही कमेटी का विस्तार किया गया.

सर्वसम्मति से दशरथ यादव व सत्यनारायण प्रजापति को प्रखंड उपाध्यक्ष, बसंत पांडेय को युवा मोरचा उपाध्यक्ष, विकास सोनी को ओबीसी प्रखंड उपाध्यक्ष, रणधीर सिंह, दीपक कुमार सिंह, जितेंद्र ठाकुर को कार्य समिति सदस्य, प्रकाश रविदास को अनुसूचित जाति मोरचा कार्य समिति सदस्य, कामेश्वर साहू को पिछड़ी मोर्चा उपाध्यक्ष, भोला पासवान को युवा कार्य समिति सदस्य, अरविंद कच्छप को पिछली जाति कार्य समिति सदस्य बनाया गया.

मंडल अध्यक्ष ने कहा कि नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची अनुमोदन के लिए सभी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष को भेजा गया है. बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव व पार्टी विस्तार पर चर्चा किया गया. मौके पर वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह, भोला प्रसाद, शोभनाथ यादव, चुरामन दांगी, पवन कुमार सिंह, कैलाश गंझू समेत कई उपस्थित थे.

कुंदा. भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक मंडल अध्यक्ष सह जिप सदस्य अनिता देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें मंडल प्रभारी सूबेदार पासवान व जिला सदस्यता प्रभारी प्रदीप केसरी उपस्थित थे. बैठक में विनोद कुमार सिंह को सदस्यता प्रभारी व सह प्रभारी अंबिका सिंह भोगता को बनाया गया. प्रखंड में दो हजार नये सदस्य बनाये जायेंगे. सभी पंचायतों के लिए सदस्यता प्रभारी नियुक्त किया गया. सभी को गांव-गांव जाकर सदस्यता बनाने का निर्देश दिया गया. मौके पर 20 सूत्री अध्यक्ष गंदौरी साव, दिलीप कुमार, सीमा प्रभा, अजीत कुमार यादव समेत कई उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version