चतरा : बकरी चोरी के आरोपियों को पेड़ में बांध कर पीटा

चतरा : चतरा जिला के सदर थाना स्थित संघरी गांव में शनिवार को बकरा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने तीन युवकों की पेड़ से बांध कर जम कर पिटाई की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को ग्रामीणों से बचाया और सदर अस्पताल में इलाज कराया. इसके बाद चोरी के आरोप में तीनों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 7, 2019 9:18 AM
चतरा : चतरा जिला के सदर थाना स्थित संघरी गांव में शनिवार को बकरा चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने तीन युवकों की पेड़ से बांध कर जम कर पिटाई की. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल युवकों को ग्रामीणों से बचाया और सदर अस्पताल में इलाज कराया. इसके बाद चोरी के आरोप में तीनों को जेल भेज दिया.
गिरफ्तार जयकिशन, रूपा बिंद व कुंदन कुमार गया जिले के मुफस्सिल थाना के पाराडीह के निवासी हैं. ग्रामीणों ने बताया कि करीब एक माह से गांव में एक दर्जन से अधिक बकरा की चोरी हो चुकी है. उक्त युवक ही चोरी कर बाहर के बाजार में ले जाकर बेचा करते थे. शनिवार को तीनों बकरा चोरी कर भागते हुए पकड़े गये थे.