14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटखोरी : संदेहास्‍पद स्थिति में सेवानिवृत्त शिक्षक की पत्‍नी की मौत, घर के कमरे में मिला शव

इटखोरी : सेवानिवृत्त शिक्षक करनी निवासी रामलखन दांगी की पत्नी सरिता देवी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. उनका शव घर के एक कमरे में मिला है. मृतका के भाई अर्जुन दांगी ने सौतेली बेटियों उषा देवी, सरिता देवी व दामाद सूर्यदेव प्रसाद निराला पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने तीनों […]

इटखोरी : सेवानिवृत्त शिक्षक करनी निवासी रामलखन दांगी की पत्नी सरिता देवी की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गयी है. उनका शव घर के एक कमरे में मिला है. मृतका के भाई अर्जुन दांगी ने सौतेली बेटियों उषा देवी, सरिता देवी व दामाद सूर्यदेव प्रसाद निराला पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने तीनों को हिरासत में रखा है. घटना रविवार सुबह की है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

क्या है मामला : मृतिका के भाई अर्जुन दांगी के बयान के अनुसार उनकी बहन की हत्या संपत्ति के लिए की गयी है. उन्‍होंने कहा कि संपत्ति के लिए सौतेली पुत्रियों व दामाद हमेशा झगड़ा करते रहते थे. इसी बात को लेकर हत्या कर दी गयी है.

डीएसपी ने की पूछताछ : घटना की सूचना मिलने पर डीएसपी वरुण देवगन व महिला थाना प्रभारी दीपिका कुमारी इटखोरी पहुंची. हिरासत में लिये गये लोगों से पूछताछ की. दोनों बेटियों और दामाद ने घटना में शामिल होने से इंकार किया है. वे अपने को निर्दोष बताते हैं. पूछताछ के बाद डीएसपी व थाना प्रभारी परमानंद मेहरा घटना स्थल पहुंचे. अगल-बगल के लोगों से भी पूछताछ की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें