जान जोखिम में डाल कर रहते हैं पशुपालन कर्मी
हंटरगंज : सरकारी प्रतिष्ठानों में नये आवासों का निर्माण लगातार जारी है. वहीं पशु चिकित्सा केंद्र व कर्मियों के आवास की स्थिति जर्जर बनी हुई है. भवन खंडहर में तब्दील हो गया है, लेकिन आजतक किसी ने कोई सुधि नहीं ली है. बारिश के मौसम में पशु स्वास्थ्य केंद्र में छत से पानी टपकते रहता […]
हंटरगंज : सरकारी प्रतिष्ठानों में नये आवासों का निर्माण लगातार जारी है. वहीं पशु चिकित्सा केंद्र व कर्मियों के आवास की स्थिति जर्जर बनी हुई है. भवन खंडहर में तब्दील हो गया है, लेकिन आजतक किसी ने कोई सुधि नहीं ली है.
बारिश के मौसम में पशु स्वास्थ्य केंद्र में छत से पानी टपकते रहता हैं. चिकित्सक व कर्मियों को अस्पताल में बैठने में काफी परेशानी होती हैं. कर्मी सूबेदार पासवान व भुवनेश्वर दांगी जान जोखिम में डालकर यहां रहने को मजबूर हैं. आवास कभी भी ध्वस्त हो सकता है. दोनों कर्मियों ने बताया कि रात जग कर बिताते हैं. समय रहते आवास की मरम्मत नहीं करायी गयी, तो बड़ी दुर्घटना हो सकती है.