चाइल्ड लाइन सेवा 1098 के लिए चतरा का चयन

चतरा : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के विस्तार व गठन को लेकर उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन कोलकाता से आये प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक विश्वास ने कहा कि झारखंड के पांच जिलों में चाइल्ड लाइन सेवा 1098 की सेवा शुरू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2019 12:42 AM

चतरा : समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बुधवार को जिला बाल संरक्षण इकाई के विस्तार व गठन को लेकर उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई. मौके पर चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन कोलकाता से आये प्रोजेक्ट मैनेजर अभिषेक विश्वास ने कहा कि झारखंड के पांच जिलों में चाइल्ड लाइन सेवा 1098 की सेवा शुरू की जानी है, जिसमें चतरा का भी चयन किया गया है. एनजीओ के साथ पार्टनरशिप कर सेवा शुरू की जायेगी.

उन्होंने बताया कि देखभाल और संरक्षण की जरूरत के बच्चों के लिए भारत का पहला नि:शुल्क 24 घंटे आपातकालीन की फोन सेवा चाइल्डलाइन है, जिसमें लंबे समय तक देखभाल व पुनर्वास के लिए सेवा दी जाती है. उपायुक्त ने कहा कि यह सेवा भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय का एक परियोजना है, जो गैर सरकारी संस्थाओं, यूनिसेफ, राज्य सरकारें व कारपोरेट जगत के सहयोग से संचालित होती है. अबतक पूरे देश में 277 शहरों में चाइल्डलाइन नेटवर्क काम कर रहा है. 1098 एक नि:शुल्क फोन सेवा है, जिसमें कोई भी व्यक्ति फोन कर सकता है.

यह नंबर कोलकाता चाइल्डलाइन कॉल सेंटर से संचालित होता है. बैठक में डालसा के सचिव चंदन, सीएस डॉ अरुण कुमार पासवान, पुलिस उपाधीक्षक वरुण कुमार देवगम, डीएसइ जितेंद्र कुमार सिन्हा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी अरुणा प्रसाद, श्रम अधीक्षक, किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति समेत कई एनजीओ के प्रतिनिधि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version