बस ने अधेड़ को कुचला, जाम

चतरा : चतरा-रांची पथ एनएच 99 पर स्थित पाराडीह के पास बुधवार की सुबह सात बजे बस की चपेट में आने से किशनपुर निवासी भरत साव (55) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगो ने उक्त पथ को मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया. सड़क जाम साढ़े तीन घंटे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2019 1:04 AM

चतरा : चतरा-रांची पथ एनएच 99 पर स्थित पाराडीह के पास बुधवार की सुबह सात बजे बस की चपेट में आने से किशनपुर निवासी भरत साव (55) की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. घटना से आक्रोशित लोगो ने उक्त पथ को मुआवजे की मांग को लेकर जाम कर दिया. सड़क जाम साढ़े तीन घंटे रहा.

एसडीओ राजीव कुमार ने मृतक के आश्रित को सरकारी लाभ दिये जाने की बात कही. इसके बाद 10.30 बजे सड़क जाम लिया गया. पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. पाराडीह श्मशान घाट पर मृतक का अंतिम संस्कार किया गया. इससे पूर्व जाम हटाने पहुंची पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारियों को विरोध का सामना करना पड़ा.
आक्रोशित लोगों ने पुलिस वाहन समेत तीन वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया. सिमरिया एसडीपीओ सौरभ, सीओ यामुन रविदास, थाना प्रभारी विनय प्रसाद मंडल ने लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया. जानकारी के अनुसार भरत साव अपनी साइकिल से घर से कुछ दूरी पर स्थित खेत में काम करने जा रहा था.
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ से चतरा की ओर आ रही वासुदेव नामक यात्री बस ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना पाकर परिजन व आश्रित घटनास्थल पर पहुंचे और सड़क जाम कर दिया.

Next Article

Exit mobile version