स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर

किसान धड़ल्ले से खेतों में कर रहे हैं रासायनिक खाद का प्रयोग चतरा : फसलों में अत्यधिक रासायनिक खाद का प्रयोग करने से खेतों की उर्वरा शक्ति कम हो रही है. आम लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. कम समय में अधिक लाभ प्राप्त करने को लेकर किसान खेतों व फसलों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2014 5:45 AM

किसान धड़ल्ले से खेतों में कर रहे हैं रासायनिक खाद का प्रयोग

चतरा : फसलों में अत्यधिक रासायनिक खाद का प्रयोग करने से खेतों की उर्वरा शक्ति कम हो रही है. आम लोगों के स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ रहा है. कम समय में अधिक लाभ प्राप्त करने को लेकर किसान खेतों व फसलों में रासायनिक खाद का अधिक इस्तेमाल कर रहे हैं.

साग-सब्जी व फसलों में अत्यधिक रासायनिक खाद डालने से इसके पोषक तत्व नष्ट हो जाते हैं. इसके सेवन से स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. फसल की लाइफ भी कम हो जाती है. यह जल्द खराब होने लगती है. बेहतर स्वाद भी नहीं मिलता है. यही कारण है कि लोग तरह-तरह की बीमारी का शिकार हो रहे हैं. वहीं सिमरिया पैक्स में तीन लाख का जैविक खाद बेकार पड़ा है़

क्या कहते हैं किसान : किसान आदित्य दांगी ने कहा कि साग-सब्जी का उत्पादन बढ़ाने के लिए खेतों में रासायनिक खाद का प्रयोग करते है़ं साग-सब्जी खाद से नहीं, बल्कि रासायनिक दवा के अत्यधिक इस्तेमाल से सड़ने लगती है़ किसान रामा दांगी ने कहा कि दिन-प्रतिदिन महंगाई बढ़ती जा रही है़ खाद का प्रयोग कर साग-सब्जी का उत्पादन नहीं बढ़ायेंगे, तो पूंजी के साथ-साथ मेहनत भी पानी में चला जायेगा.

Next Article

Exit mobile version