टंडवा : बच्चों को बेचना चाह रही तंगी से बेहाल महिला
टंडवा की सड़कों पर मंगलवार को आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला भटक रही थी. महिला अपने बच्चे को बेचना चाह रही थी. बड़गांव की रहनेवाली विधवा रूबी देवी काफी गरीब है. उसे सरकार से 18 किलो चावल मिलता है, जिससे पांच बच्चों का पेट पालना मुश्किल हो गया है. महिला ने बताया कि […]
टंडवा की सड़कों पर मंगलवार को आर्थिक तंगी से जूझ रही एक महिला भटक रही थी. महिला अपने बच्चे को बेचना चाह रही थी. बड़गांव की रहनेवाली विधवा रूबी देवी काफी गरीब है. उसे सरकार से 18 किलो चावल मिलता है, जिससे पांच बच्चों का पेट पालना मुश्किल हो गया है. महिला ने बताया कि सिर्फ चावल खाकर वे लोग जिंदा हैं.
उसने बताया कि खाने के अभाव में इतनी कमजोर हो चुकी है व स्थिति इतनी नाजुक है कि वह कुछ काम भी नहीं कर सकती है. सरकार की तरफ से आवास आवंटित किया गया था, पर वह बीमारी के इलाज में प्रथम किस्त की राशि इलाज में खर्च कर चुकी है. घर भी नहीं बना सकी. वह अपने छोटे बेटे को इसलिए बेचना चाहती है, ताकि बच्चा भूख से नहीं मर जाये. बीडीओ प्रताप टोप्पो ने कहा कि तत्काल जो भी सुविधाएं होगी, महिला व उसके परिवार को उपलब्ध करायी जायेगी.