एनआरएचमएम कर्मियों का धरना
चतरा : एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को सीएस कार्यालय के समक्ष धरना दिया़ अध्यक्षता गोविंद साव ने की़ अनुबंध कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाय़े सीएस डॉ एसपी सिंह को मांग पत्र सौंपा़ स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस के साथ सकारात्मक बातचीत के बाद धरना समाप्त कर दिया़. चार अगस्त […]
चतरा : एनआरएचएम अनुबंध कर्मियों ने विभिन्न मांगों को लेकर गुरुवार को सीएस कार्यालय के समक्ष धरना दिया़ अध्यक्षता गोविंद साव ने की़ अनुबंध कर्मियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाय़े सीएस डॉ एसपी सिंह को मांग पत्र सौंपा़ स्वास्थ्य कर्मियों ने सीएस के साथ सकारात्मक बातचीत के बाद धरना समाप्त कर दिया़.
चार अगस्त से बिरसा चौक रांची में होने वाली बेमियादी भूख हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर डीपीएम तरुण कुमार सिन्हा, रंजीत सिंह, वीवीडी कंसल्टेंट अभिमन्यु कुमार, पोखराज कुमार, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.
क्या हैं मांगें : एमपीडब्ल्यू को अविलंब समायोजन करने, एनआरएचएम अनुबंध कर्मी के पद सृजित करते हुए नियमित करने, स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुए समझौते को लागू करने, भविष्य में एनआरएचएम कर्मियों को वरीयता के अनुसार प्राथमिकता देने व जनवरी 2014 से बकाया वेतन का भुगतान करने की मांग शामिल है़