Chatra : विद्यार्थी परिषद ने भद्रकाली कॉलेज के प्रिंसिपल को बंधक बनाया

इटखोरी : झारखंड के चतरा जिला में स्थित भद्रकाली कॉलेज के प्रिंसिपल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों ने मंगलवार को बंधक बना लिया. विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि कॉलेज के प्रिंसिपल मनमानी करते हैं. इसलिए परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल दुलार हजार को मंगलवार को उनके ही कार्यालय में बंद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 1, 2019 12:35 PM

इटखोरी : झारखंड के चतरा जिला में स्थित भद्रकाली कॉलेज के प्रिंसिपल को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) के सदस्यों ने मंगलवार को बंधक बना लिया. विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि कॉलेज के प्रिंसिपल मनमानी करते हैं. इसलिए परिषद के कार्यकर्ताओं ने प्रिंसिपल दुलार हजार को मंगलवार को उनके ही कार्यालय में बंद कर दिया.

इसे भी पढ़ें : पीएलएफआइ के एरिया कमांडर का सहयोगी दीपक ठाकुर हथियार के साथ लोहरदगा से गिरफ्तार

प्रिंसिपल को उनके ही कमरे में बंद करने के बाद विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने पूरे कॉलेज में तालाबंदी कर दी. इसके बाद सभी सदस्य धरना पर बैठ गये. आंदोलनरत छात्र संगठन विद्यार्थी परिषद का आरोप है कि प्रिंसिपल मनमाना शुल्क वसूल रहे हैं. प्रिंसिपल पर हर 6 माह में नामांकन फीस वसूलने का भी छात्रों ने गंभीर आरोप लगाया है.

Next Article

Exit mobile version