इटखोरी : मां भद्रकाली मंदिर में फल व नारियल की बलि देकर निभायी गयी संधी पूजा की रश्म
इटखोरी : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की गयी. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में संधि बलि दी गयी. लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं ने एक साथ बलि की रस्म अदा की. सरकारी पूजा की बलि एसडीएम राजीव कुमार ने दी. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में सुबह से काफी […]
इटखोरी : शारदीय नवरात्र के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा की गयी. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में संधि बलि दी गयी. लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं ने एक साथ बलि की रस्म अदा की. सरकारी पूजा की बलि एसडीएम राजीव कुमार ने दी. इस मौके पर मां भद्रकाली मंदिर में सुबह से काफी भीड़ थी.
बिहार व झारखंड के विभिन्न क्षेत्रों से लोग बलि में शामिल हुए. संधि बलि में भुआ ईख, नारियल, सेब, संतरा आदि फलों की बलि दी गयी. मौके पर सीओ बैद्यनाथ कामती, बीडीओ उत्तम प्रसाद, एनटीपीसी के जीएम, प्रबंधन समिति सदस्य सीताराम सिंह, रंजीत सिंह, रतन शर्मा समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद थे.
बीएसएफ के जवानों ने जागरण प्रस्तुत किया :
हजारीबाग मेरु से आये बीएसफ के जवानों ने मंदिर परिसर में दिनभर जागरण प्रस्तुत किया. एक से बढ़कर एक भक्ति गीत गाये गये. आरक्षी सुनील कुमार ने ‘तूने मुझे बुलाया शेरा वालिए………, मईया तेरी चरणों में…..’ समेत कई भजन प्रस्तुत किये. मौके पर योगेश कुमार, एस दामले, मनोहरन, एके झा, राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार आदि जवान उपस्थित थे.
विधायक ने भजन गाया :
बीएसएफ के जवानों के भजन से प्रफुल्लित होकर बरही विधानसभा क्षेत्र के विधायक मनोज यादव ने भी भजन गाया. उन्होंने भक्ति गीत मां की कृपा से सब काम हो रहा है…. गाया. नवरात्र के मौके पर स्थानीय युवाओं द्वारा दीपोत्सव मनाया गया, जिसमें एक हजार आठ दीप जलाये गये. माता का दरबार दीपों से जगमगा उठा. पुनीत राहुल चौरसिया, सागर कुमार आदि ने दीप सजाया.